सन 1955 के आस पास फिल्म गरम कोट आई . लता के गीतों से भरी इस फिल्म में संगीत था पंडित अमरनाथ चावला का .फिल्म कि एडिटिंग की थी हृषिकेश मुखर्जी ने .यहाँ ये भी बताते चले कि अमूमन इस संगीतकार के नाम के साथ कई लोग गच्छा खा जाते हैं .
(Garam Coat is Pt Amarnath Chawla (his only film), H-B’s elder brother is Pt Amarnath Batish.The Garam Coat one is a classical singer, a senior disciple of Amir Khan sahab)
अमरनाथ चावला की ये इक लौती फिल्म रही
फिलहाल लता जी के गए और निरुपरॉय पर फिल्माए गए इस गीत का मज़ा लीजिए
जोगिया से प्रीत किये दुःख होए