RSS

Tag Archives: op nayyar

Image

Shamshad Begum – ‘Dharti ko aakash pukare’

“शमशाद बेग़म का स्वर भारत के उन खेत खलिहानों का स्वर है जिसमें कुदरत की सौंधी ख़ुशबू समाई होती थी. मज़े की बात ये है कि वे बिना किसी तालीम के फ़िल्म संगीत की ओर आईं और नूरजहाँ,सुरैया,ज़ोहराबाई अंबालेवाली,जद्दनबाई,अमीरबाई कर्नाटकी,राजकुमारी जैसी लोकप्रिय आवाज़ों के बीच अपनी एक अलहदा पहचान बनाने में क़ामयाब रहीं.उल्लेखित गायिकाओं के बाद की पीढ़ी शास्त्र,अनुशासन और बदलते संगीत के सोफ़ेस्टिकेशन को रिप्रिज़ेंट करतीं हैं लेकिन शमशाद आपा का ख़ालिसपन हमें बहुत अपना सा लगता है. वो हमारे घर-आँगन की आवाज़ लगतीं हैं.नौशाद और ओ.पी.नैयर ने उनसे बहुत ख़ूबसूरती से काम लिया. इसकी ख़ास वजह है.नौशाद का संगीत भारत के गाँवों से आया है सो शमशाद आपा में वह मासूमियत सुनाई देती है और ओ.पी.की मौसीक़ी पंजाब का ठाठ लिये हुए है सो शमशाद बेग़म अपने गीतों में वह अल्हड़पन,बाँकपन और पंजाबन की मस्ती को तेवर देने में भी क़ामयाब रहीं हैं.
शमशाद बेग़म का जाना पार्श्वगायन के उस दौर का ख़त्म हो जाना है जब सेलिब्रिटी कल्चर ने पैर नहीं पसारे थे और वैसा गाया जाता जैसे हिन्दुस्तानी अवाम की तासीर का गाना था.
लेख #संजय पटेल

12020_4133736361663_2145444994_n

खज़ानची से लेकर गंगा मांग रही बलिदान तक शमशाद का सफर !

  • 14 April 1919 को जन्म Shamshad Begum Passes Away
  • 1937 से लाहौर रेडियो पर गाने की शुरुआत
  • मकबूलियत मिली ,और जल्द ही ‘खजांची’ ,’खानदान’ जैसी शुरूआती फिल्में .
  • संगीतकार गुलाम हैदर का साथ मिला  और फ़िल्मी दुनिया में जल्द ही छा गयीं 935549_4709728947333_51041440_n
  • ओ पी नय्यर,नौशाद ,सज्जाद हुसैन अगले संगीतकार रहे इस आवाज़ को इस्तेमाल करने वालों में .
  • नौशाद के साथ तकरीबन 19 फिल्मों में 61 गीत गाये,जिसमे शाहजहां (Jab Usne Gesoo bikhraye is the credited first song.)
  • गणपत लाल बट्टो से शादी की ,जिनके निधन के बाद अपनी बेटी और दामाद के साथ ही रहीं .
  • मीडिया से शुरुआत से ही परहेज़ किया ,आलम ये कि अपनी तस्वीर तक खिचाने से परहेज़ करती थीं .
  • अपने एक साक्षात्कार में संगीतकार ओपी नय्यर ने शमशाद की आवाज़ को मंदिरों में बजने वाली घंटियों  की उपमा दी
  • 2009 में पद्मभूषण से सम्मानित .
  • 23  APRIL 2013 को निधन

dharti ko aakash pukare : RIP shamshad begum

क्या आप वो तीन गीत बता सकते हैं, जिन्हें पहले शमशाद बेगम  ने गाया और बाद में उन्ही गीतों से मिलते जुलते गीतों ने धूम मचा दी ?

 

Tags: , , , , , ,

Image

Baharein phir bhi ayenge

 

Lyricist Anjaan, O P Nayyar and director Shahid Latif…worked for Baharein phir bhi ayenge….

 
Leave a comment

Posted by on April 6, 2013 in pictures

 

Tags: , , , , ,

GEETA DUTT

This slideshow requires JavaScript.

PICTURE COURTESY : #internet 😉

 
Leave a comment

Posted by on April 4, 2013 in pictures

 

Tags: , , , , ,