
sudheer
हाल ही में सिनेमा ने एक और शख्स को खो दिया. शायद टीवी के परदे पर ज़्यादा चर्चा इसलिए नहीं हो सकी क्योंकि वो बाक़ी कलाकारों की तरह ‘चर्चित चेहरा’ ना बन पाया हो. सुधीर 70 के दौर के ऐसे अभिनेता रहे जिन्हें बाद की पीढ़ी न पहचानती हो .पर मज़ेदार बात ये रही कि हाल के विज्ञापनों में सुधीर से मिलती जुलती आवाज़ का खूब इस्तेमाल देखा /सुना गया . असल में अपने अभिनय के साथ साथ ही सुधीर की आवाज़ उन्हें बाकी कलाकारों से काफी अलग करती थी. ‘नेज़ल साउंड’ काफी रहा उनकी आवाज़ में . सुधीर पर फिल्माया हक़ीक़त फिल्म का वो गीत तो याद ही होगा आपको ? मदन मोहन का संगीत और कैफ़ी आज़मी के बोल. रफ़ी साहब की आवाज़. पहाड़ की चोटी पर अपने पुराने लम्हों को याद करते एक सैनिक की भूमिका में नज़र आते सुधीर .’सत्ते पे सत्ता’ उनकी चुनिन्दा फिल्मों में रही जहाँ उन्हें खलनायक की भूमिका से हटकर कुछ अलग करने को मिला .
image : Kaustubh Pingle