निगार सुल्ताना के नाम से काफ़ी लोग नावाकिफ ना हो पर शायद इस बात से कम ही लोग वाकिफ हो कि वो एक आला दर्जे की शायरा भी रहीं, काफी मुशायरों में उनकी शिरकत भी हुआ करती थी, आज यहाँ उनका लिखा हुआ एक लाजवाब गीत…..
तुम कहा हो…..
खो गए है आरजू के कारवां,
हो गयी मंजिल हमारी बेनिशान – मधुर-मिलन-१९५५
बचा हुआ काम क्या बखूबी निभाया है बुलो सी रानी साहिब और लता जी ने. कहने की बात यह भी है, यहाँ इस फिल्म का निर्माण भी खुद निगार सुल्ताना ने ही किया था, अदाकारा भी खुद ही थी.
Film Madhur Milan 1955 Tum kahan ho /Lata Mangeshkar