यू ट्यूब की सैर के दौरान (मैं अक्सर उसे सैर ही कहता हूँ ) कुछ ऐसी चीज़ें हाथ आजाती है कि कुछ एक बार तो दांतों तले उँगलियाँ दबाने का जी चाहता है , और कई बार हँसते हुए चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान बिखर जाती है :D.
हाल ही में ऐसा ही एक ऑडियो हाथ लगा ,जिसमे गुज़रे ज़माने के कई अदाकारों के नामों को एक पेरोडी की शक्ल में गीत तैयार किया गया ,बिब्बो से लेकर सहगल ,तो चार्ली से लेकर गज़नवी तक . उपलोडर के मुताबिक़ फिल्म का नाम ग़रीब के लाल(1939) बताया गया और इसे गाया मिर्ज़ा मुशर्रफ़ और कमला ने, संगीत सगीर असीफ का ,गीतकार के तौर पर रफ़ी कश्मीरी और काबिल का ज़िक्र है .
Tujhe Bibbo Kahoon Ke Sulochana :A rare and a delightful song, most probably the first of its kind. The entire song is made up of the names of the popular actors and actresses of the 1930s.
Film: Ghareeb Ke Laal
Year: 1939
Music: Sageer Asif
Lyrics: Rafi Kashmiri, Munshi Kaabil
Singers: Mirza Musharraf, Kamla Karnataki
picture courtesy youtube uploader
One response to “Tujhe bibbo kahun ya sulochana …?”