‘पापोन’. जब पहली बार साल 2007 में एक फोल्क फ्यूजन बैंड (The East India Company) के लीड वोकलिस्ट के तौर पर इस नाम को सुना, तो लगा ये कैसा नाम हुआ ?
पर इस आवाज़ को सुनने के बाद ये नाम ज़हन में रच बस गया . पापोन की आवाज़ मैंने सबसे पहली बार सुनी इस गीत के ज़रिये http://www.youtube.com/watch?v=j7DT1nKrwqM .
पापोन यानी ANGARAAG PAPON MAHANTA . दूर असम से आई इस आवाज़ में एक कशिश थी , जो किसी को भी बांधे रखने की कुव्वत रखती है !
पापोन को जो एक बात खास बनाती है वो है उनके गीतों में ‘असम’ की महक का साफ़ पाया जाना .
हाल में आयी फिल्म ‘बर्फी’ में पापोन ने अपनी आवाज़ से एक बार फिर दस्तक दी. (http://www.youtube.com/watch?v=VuKerz9f1fw)
फिलहाल असम से आती इस आवाज़ को सुने : http://www.youtube.com/watch?v=sO6AQsRD_Wk&feature=autoplay&list=LPuOuDztPXKwI&playnext=1