- Rehman Verma – A famous music director
जदों तेरी दुनिया तों प्यार टूर जाएगा, दस फेर दुनिया ते की रेजाएगा ! लोग इस दुनिया में आते हैं और चले जाते हैं . कुछ एक लोग बेशक अपने समय में शोहरत की बुलानिदियां छू चुके हों पर जब लोग उन्हें भूल जाते हैं ताब सिवाए अफ़सोस के कुछ बाक़ी नही रहता .
मेहदी हसन और मल्लिका तरन्नुम नूरजेहान की आवाज़ में इस गीत में संगीत दिया था रहमान वर्मा ने . वही रहमान वर्मा जिन्होंने एक समय में एक जोडीदार संगीतकार के तौर पर शर्मा जी वर्मा जी की नाम से फिल्मों में संगीत दिया . आपको बताते चलें कि ये शर्मा जी संगीतकार खय्याम ही थे ! विभाजन हुआ तो ये जोड़ी और ज़्यादा साथ काम न कर सकी और टूट गयी .
वर्मा जी पाकिस्तान रवाना हुए और वहाँ रहमान वर्मा बन गए. वहीँ, दूसरी ओर शर्मा जी ने ख्याम नाम से संगीत देना शुरू कर दिया. .
रहमान वर्मा फिल्मों में 1945 में आये और 1946 में फिल्मों में संगीत देना शुरू किया .रहमान वर्मा का मानना रहा कि एक संगीतकार को भी गीतकार की तरह न सिर्फ संगीत की समझ होनी चाहिए बल्कि इसके साथ शायरी की समझ भी होना ज़रुरी है .जिस तरह एक शायर अपनी शायरी से लोगों तक अपनी बात पहुँचाने का काम करता है उसी तरह एक संगीतकार को अपनी धुनों , मोसिकी के ज़रिये लोगों तक अपनी बात कहने का शऊर आना चाहिए .
वहीँ पकिस्तान चले जाने पर उन्होंने वहाँ 1956-1976 तक का के दौर में जहाँ कुल 27 फिल्मों में संगीत दिया .
Film:Sassi Punnu
Released on:July 26th, 1968
Actors: Naghma, Iqbal Hassan, Aliya, Zeenat, Munawar Zarif, Mazhar Shah
Music: Rehman Verma
Lyrics: Ahmad Rahi