कई मर्तबा हिंदी फिल्मों के टाइटल भी काफी मज़ेदार बन पड़ते हैं, हाल ही में एक मुज़िकल ग्रुप में कुछ ऐसी फिल्मों को शामिल किया जा रहा था जिनके टाइटल पांच शब्दों से बने हो . मिसाल के तौर पर ‘जिस देश में गंगा बहती है’. इसी बीच कुछ एक ऐसी फिल्मों पर भी ध्यान गया जो 30- 40 के दौर में बनी थी. अब देखना ये दिलचस्प रहेगा की शुरूआती फिल्मों में से पहली फिल्म कौन सी रही जो इस श्रेणी में सबसे पहला स्थान रखती है ! शुरूआती नाम जो यहाँ बताये गए हैं ,वो हिंदी न होकर अंग्रेजी टाइटल लिए हुए है !
कुछ और नाम –
Alladdin and the Wonderful Lamp (1933) (source geetkosh)
All Quiet on the Maratha Front (1936) (source geet kosh)
Mother and Always Tell Your Wife (1936)
Three Hundred Days and After (1938)
Haso Haso Ae Duniya Walon (1942)
Dr. Kotnis Ki Amar Kahani (1946)