जिस दिन मैंने अपने उच्चारण पर काम करना शुरू किया तो किसी ने बताया कि हिंदी फ़िल्मी गीत सुनो /सुनो और ध्यान से सुनो ! फिर क्या था नया नया जोश था मैंदान में कूदते देर न लगी और तब से अब तक की बात कर लीजिए ! मानो अब आदत सी बन गयी है ! गीत को ‘ध्यान’ से सुनने की ! इस प्रक्रिया में मुझे ये मालूम हुआ कि रफ़ी साहब से मैंने काफी सही उच्चारण सीखने कि कोशिश की ! वहीँ अगर मैं किशोर दा की बात करूँ
(पोस्ट पढ़ने वाले यार लोग अन्यथा न लें , मैं खुद उन्हें काफी सुनना पसंद करता हूँ, पर इस बात को मैं झुठला तो नहीं सकता ) कि उनके गीतों में उच्चारण दोष देखा जा सकता है ! यकीन नही होता चलिए आपको अब एक गीत की याद दिला देता हूँ !
समुद्र के किनारे एक फ़िल्मी हीरो (जिनके बारे में कहा जाता है कि उनके सर पर असली बाल नहीं थे ;), अब इसमें कितना सत्य है ये फिर कभी , फिलहाल बात किशोरदा की चल रही है , तो इसी फिल्म में उनका गाया ‘यूं तो हसीनों को माहजबीनों के ‘ को कम अज़ कम दो बार ग़लत गा गए और ऐसा गा गए कि वो आज भी उसी माहजबीनों / ‘माहज़बीनों’ के रस्से पर टंगा हुआ मिलता है !यूं तो आशाताई के मुझे कई गीत पसंद है फिर चाहें हिंदी फिल्म हों या मराठी फिल्मों के ‘भावगीत’ ! पर अब बात करते हैं आशा जी के एक गीत की जिसमे ‘दोष’ रह गया और आज भी हम सब उसी को सुन रहे हैं ! वैसे सच में क्या गाया है ! फिल्म धर्मपुत्र और गीत मैं जब भी अकेली होती हूँ ‘गीत में एक जगह वो (ख़)खेती हूँ ! कह जाती हैं !
अगला दौर मुकेश जी का! देखा जाये तो शायद मुकेश जी का ऐसा तलफ्फुज़ रहा जिसने मुझे सबसे ज़्यादा निराश किया ! मिसाल के तौर पर दानसिंह के कुछ एक गीतों में से एक बेहद खूबसूरत ‘पुकारो मुझे नाम लेकर पुकारो ‘! इस गीत में सब कुछ अच्छा है , धुन,बोल भी ! पर कुछ एक जगह मुकेश जी का ‘अजीब सा’ उच्चारण काफी अखरता है !जब वो ‘केई बार यूं भी हुआ है सफर में ‘ गाते हैं !
और अब बात ‘कश्ती का ख़ामोश सफ़र’ की ( गर्ल फ्रेंड ) फिल्म के इस गीत को जब सुधा मल्होत्रा बी.बी.सी के एक कार्यक्रम में गाती है तो ‘ख़ामोश’ ‘खामोस‘ हों जाता है ! वैसे कभी ख्वाब था या ख्याल था क्या था इस ग़ज़ल को भी सुनकर देखिएगा !काफी दिलकश है !
कई मर्तबा हमने देखा है कि फिल्मों के शुरू होने या फिर म्यूजिक रिकॉर्ड करते वक्त शायर अक्सर मौजूद हुआ करते थे, कि गीत के बोल का सही उच्चारण क्या होना चाहिए ये बताने के लिए !लिस्ट जारी है और गीत जल्द ही जुड़ते जायेंगे ! तब तक….दान सिंह के इसी बेहतरीन गीत को सुन लीजिए !